शाला परिसर में BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) अपने कार्य में निष्ठा से जुटे हैं।
जिला जांजगीर के नगर पंचायत नरियरा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) अपने कार्य में जुटे हुए हैं ।

भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग रायपुर के निर्देश एवं जांजगीर कलेक्टर जन्मेजय मोहबे जी, अकलतरा SDM सुमित बघेल जी , अकलतरा तहसीलदार श्री श्याम भूषण सोनी जी, प्रशान्त गुप्ता जी, शालिनि तिवारीजी व राजीव कंवर जी के मार्गदर्शन में विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 SIR का कार्य सुचारू रूप से कर रहे है। बी एल ओ के द्वारा गणना पत्रक भरकर जमा करने और मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने व सुधारने के लिए घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं उन्हें जागरूक कर रहे है और मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने , हटवाने, एवं संशोधन फॉर्म भरने तथा गणना प्रपत्र भरने में मतदाताओं एवं उनके माता पिता दादा के नाम मतदाता सूची 2003 में नाम ढूंढकर बता रहे है जिससे मतदाताओं को गणना पत्र भरने में सुविधा होऔर उन्हें मतदाता सूची में नाम दर्ज करने मेंसहयोग कर रहे हैं।
बूथ लेबल अधिकारियों के द्वारा शासन के निर्देशन पर कार्य किया जाता है जिससे मतदाता सूची अद्यतन रहती है और मतदाताओं को अपने अधिकारों का प्रयोग करने में मदद मिलती है।
जिसे त्रुटि सुधार किया जा रहा है इससे चुनाव प्रक्रिया में सुधार BLO के कार्य से त्रुटि रहित मतदाता सूची बनाने में मदद मिलेगी एवं मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने में मदद मिलेगा। कार्य में मुख्य रूप से सूरज कुमार साहू, विमलेश महिपाल, आनंद विश्वकर्मा अनिल बंजारा , चंद्रहास जांगड़े रामकुमार मिरि जीवेंद्र कुमार चौहान दीपक यादव , मितानिन उद्राणी , अनिता , भगवती, कंचन आदि विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 में विशेष रूप से सहयोग कर रहे हैं।







