थाना मुलमुला पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 10 जुआरी गिरफ्तार, नगदी व ताश की गड्डी बरामद
मामला नगर पंचायत नरियरा का

जांजगीर-चांपा। थाना मुलमुला पुलिस ने जुआ-सट्टा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने ग्राम नरियरा में दबिश देकर 10 जुआरियों को मौके पर ही रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों से कुल 13,720 रुपये नगद तथा 52 पत्ती ताश बरामद किए गए हैं। सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 3(2) जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) के निर्देश पर जिले में जुआ एवं सट्टा गतिविधियों पर लगाम लगाने चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। अभियान को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अकलतरा प्रदीप सोरी के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया।
गिरफ्तार जुआरियों के नाम—
1. विष्णुकांत टंडन (33)
2. जलेश्वर बरेठ (43)
3. भीम राठौर (40)
4. शशिकांत राठौर (45)
5. आकाश टंडन (25)
6. अजीत उर्फ भुरू (20)
7. अमित बंजारे (30)
8. नवीन टंडन (23)
9. गुलशन टंडन (24)
10. जयंती महिलागे (27) — सभी नगर पंचायत नरियरा का निवासी है जो कि मुलमुला थाना क्षेत्र में आता है।

इस सफल रेड में थाना प्रभारी निरीक्षक पारस पटेल एवं थाना स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही, जिनके तत्पर और साहसिक प्रयास से जुआरियों पर शिकंजा कसने में पुलिस को कामयाबी मिली।

पुलिस ने कहा है कि जिले में जुआ-सट्टा, अवैध गतिविधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।








