.AD

आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण पर कार्यवाही की गई

आबकारी विभाग जाँजगीर चांपा की कार्यवाही


जांजगीर चांपा कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी अलेख राम सिदार के विशेष मार्गदर्शन में जिला-जांजगीर में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण पर कार्यवाही की गई -

✅दिनांक -29/05/2025

-जप्ती मदिरा= कुल 19.50 बल्क लीटर मदिरा (06 बल्क लीटर महुआ मदिरा +7.2 बल्क लीटर महुआ मदिरा +06.30 बल्क लीटर देशी मदिरा प्लेन )

*धारा-34(2)=03 प्रकरण |

*जप्त वाहन - 01 मोटरसाइकल

1️⃣ग्राम सिल्ली थाना पामगढ़ में आरोपी हरप्रसाद कश्यप ,ज़िला -जाँजगीर चाँपा (छ.ग.)के अधिपत्य से 06.00 लीटर महुआ शराब 2️⃣ग्राम कांसा थाना नवागढ़ के भोला राम चौहान के अधिपत्य से 7.2 लीटर महुआ शराब 3️⃣ग्राम हरदी के घनश्याम वर्मा के आधिपत्य वाहन से 06.30 बल्क लीटर देशी मदिरा प्लेन बरामद होने पर उक्त आरोपीयो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क)के तहत कार्यवाही कर जेल दाखिल किया गया।

उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री धीरज नायक आबकारी उपनिरीक्षक रमेश सिंह सिदार, यीवरेश कुमार ,विकास पाल सांडे एवं मुख्य आरक्षक छेदीलाल लहरे ,राजेश पांडे , मुकेश शर्मा ,देवदत्त जायसवाल तथा आरक्षक गीता कमल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


Related Articles