.AD

आबकारी वृत अकलतरा ,जिला - जाँजगीर चांपा की कार्यवाही

जांजगीर चांपा कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी श्री अलेख राम सिदार के विशेष मार्गदर्शन में जिला-जांजगीर चांपा में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब भंडारण पर कार्यवाही

✅दिनांक 03-06-2025

-कुल प्रकरण = 01

-जप्ती मदिरा= 09लीटर महुआ शराब

*धारा-34(1)(क)34(2) 59(क)=01 प्रकरण

आबकारी वृत अकलतरा के अंतर्गत ग्राम अमरताल, थाना - अकलतरा निवासी आरोपी भुवन पिता- राम किशुन,उम्र - 53वर्ष, साकिन-अमरताल, थाना- अकलतरा,ज़िला -जाँजगीर-चाँपा के रिहायशी मकान की तलाशी लेने पर प्लास्टिक डिब्बे में भरा 09लीटर महुआ शराब बरामद होने पर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क34(2)एवं 59(क) के तहत कार्यवाही कर जेल दाखिल किया गया।

उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक शिल्पा दुबे एवं मुख्य आरक्षक अनवर मेमन व गणेश चेलकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


Related Articles