.AD

अकलतरा क्षेत्र के पोंडिदल्हा में अवैध बेजा कब्जा पर प्रशासन का चला बुलडोजर

अकलतरा। जांजगीर जिले के अकलतरा क्षेत्र अंतर्गत कलेक्टर जन्मेजय महोबे के आदेशानुसार एवं एमडीएम के निर्देश पर अकलतरा तहसील अंतर्गत ग्राम पोड़ीदल्हा में शासकीय भूमि के चिन्हांकन उपरांत किए गए अतिक्रमण/ अनाधिकृत कब्जा पर कार्यवाही करते हुए DSP जिला पुलिस बल , तहसीलदार श्री शशिभूषण सोनी तथा थाना प्रभारी अकलतरा की उपस्थिति में अनाधिकृत कब्जा को हटवाया गया तथा खेत के मेढ़ को मिलाया गया। साथ ही ग्राम के प्रस्तावित मुक्तिधाम को अतिक्रमण मुक्त किया गया।

इसके अतिरिक्त अनाधिकृत कब्जे के प्रयास से अघोर आश्रम पोड़ीदल्हा में ही किए गए कच्चा निर्माण को मौके से हटाये जाने की कार्यवाही की गई। प्रशासन के इस करवाई पर जनमानस में हर्ष व्याप्त हो रहा है।


Related Articles