अकलतरा नगर की सुरक्षा को लगा ग्रहण
एक हफ्ते में 4 चोरी: कोई सुराग नहीं

एक ही दुकान में एक हफ्ते के अंतराल में दूसरी बार चोरी
चोरी और चाकूबाजी की घटना से शर्मशार हुआ अकलतरा
जांजगीर जिले के अकलतरा नगर में हुए चोरी की घटना से पूरा नगर शर्मशार हो गया है। एक हफ्ते में 4 चोरी और विडंबना देखिए एक ही दुकान पर एक हफ्ते में 2 बार चोरी।
अकलतरा के प्रतिष्ठित व्यापारी संघ के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने अकलतरा पुलिस के नगर निरीक्षक के नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि नगर के सुरक्षा सुनिश्चित करने कोई योग्य पुलिस अधिकारी की नियुक्ति की जाए जिससे नगर में शांति व्यवस्था दुरुस्त हो।
गौरतलब है कि पिछले तीन 3-4 महीनों में अकलतरा में चोरी और चाकूबाजी की घटना में वृद्धि देखने को मिली है। स्वाभाविक है नगर के सुरक्षा पर सवाल तो खड़े होंगे ही...।
समय रहते यदि पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा तथा नेतृत्व सुनिश्चित नहीं की जाती है तो नगर वासी आंदोलन की राह पकड़ने मजबूर होंगे।








