.AD

बलौदा क्षेत्र में हो रहे डीजल चोरी की कालाबाजारी चरम पर

आखिर संरक्षण किसका ?

जिम्मेदार आखिर कारवाई से क्यूं बच रहे ?

जांजगीर चांपा जिले के बलौदा क्षेत्र में डीजल चोरी की कालाबाजारी चरम पर पहुंच चुकी है। डीजल चोरी का मामला अभी से नही चल रहा ये पिछले कई सालों से चल रहा है। जिले में जितने भी डीजल चोरी के मामले पर कारवाई हुई है उन सभी मामलों का लिंक बलौदा क्षेत्र से ही जुड़ा है बावजूद बलौदा क्षेत्र में कारवाई के बजाय दूसरे थाना क्षेत्र में कारवाई की जाती है। इससे ये सवाल उठ रहा है कि इन डीजल माफियाओं को आखिर किसका संरक्षण प्राप्त हो रहा है। जनमानस में ये बात भी सामने आ रही है की डीजल माफिया महीने का सेटलमेंट जिम्मेदारों से कर चुके हैं।

गौरतलब है कि कोरबा जिले के दीपका क्षेत्र में सबसे अधिक डीजल चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है। दीपका क्षेत्र में डीजल चोर हरदीबाजार बुड़गहन के रास्ते बलौदा क्षेत्र में डीजल को खपाते आते है । जिम्मेदारों के द्वारा उचित कारवाई नही होने से डीजल चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि डीजल को खपाने के लिए सबसे सुरक्षित क्षेत्र बलौदा क्षेत्र को ही मानने लगे हैं।

डीजल चोरों का आतंक जांजगीर जिले के बलौदा क्षेत्र में लगातार बढ़ता जा रहा है। ये चोर न केवल डीजल चोरी कर रहे हैं, बल्कि अपने आतंक से वाहन चालकों को भी डरा रहे हैं। हाल ही में चांपा पुलिस द्वारा कुछ महीने पहले ही डीजल चोरी को लेकर कारवाई की गई थी और उन चोरी का लिंक बलौदा क्षेत्र से ही जुड़ा हुआ बताया जाता है।

डीजल चोरों के आतंक के कारण:

वाहन चालकों तथा खलासियों में दहशत:

डीजल चोरों के आतंक से वाहन चालक, खलासी तथा वाहन मालिक थर्रा गए हैं, खासकर जो हाइवा, ट्रेलर, डंपर, डोजर और सावेल में कार्य करते हैं।

वाहनों की क्षति:

डीजल चोरों द्वारा भारी-भरकम वाहनों को भी क्षति पहुंचाई जा रही है।

बलौदा पुलिस की भूमिका संदेहास्पद:

बलौदा पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं, क्योंकि वे बड़ी मछलियों का शिकार करने में असमर्थ हैं और केवल छोटे-मोटे मामलों में कार्रवाई करते हैं।

प्रशासन की कार्रवाई:

क्षेत्रीय प्रशासन की चुप्पी से संदेह पैदा होता है और लगता है कि वे इस मामले में कुछ छिपा रहे हैं।

कार्रवाई की उम्मीद अब सिर्फ पुलिस अधीक्षक से:

अपराध पर नियंत्रण रखने जांजगीर चांपा के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। पहली बार जांजगीर जिले के इतिहास में एक ऐसा पुलिस अधीक्षक जिले को मिला जो प्रत्येक दिन सक्रिय रहते हुए लगातार काम कर रहे हैं। अपराधियों के नाक में दम करने वाले पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे से अब डीजल चोरों पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है, ताकि वाहन कर्मचारियों की सुरक्षा और वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके ।







Related Articles