धरती आबा अभियान: 17 जून से 27 जून तक विशेष शिविरों का होगा आयोजन
कलेक्टर ने योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अधिक से अधिक सहभागिता की अपील की
जांजगीर-चांपा 15 जून 2025/ जनजातीय समुदायों के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान की शुरुआत की गई है। इस महत्वाकांक्षी अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 02 अक्टूबर 2024 को किया गया है। अभियान का उद्देश्य जनजातीय बहुल क्षेत्रों में निवासरत परिवारों को केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ पहुँचाना है, जिससे उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार लाया जा सके।
कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन में जिले में इस अभियान के तहत चयनित 21 ग्रामों में 17 से 27 जून 2025 तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराया जाएगा। कलेक्टर श्री महोबे ने अपील की है कि शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।
कब और कहां लगेगा शिविर -
धरती आबा अभियान के तहत जिले में 17 जून से 27 जून 2025 तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत 17 जून को बलौदा विकासखंड के ग्राम करमा, खारी के लिए ग्राम पंचात भवन करमा में और अकलतरा विकासखंड के ग्राम परसाही (नाला) के ग्राम पंचायत भवन परसाही में, 18 जून को बम्हनीडीह विकासखंड के ग्राम पूछेली, खपरीडीह के लिए दुर्गा चौक आंगनबड़ी के पास पुछेली में और नवागढ़ विकासखंड के ग्राम गाड़ापाली के माता चौरा चौक गाड़ापाली में, बलौदा विकासखंड के ग्राम छीतापाली के रंगमंच गांधी चौक के पास में, 19 जून को बलौदा विकासखंड के सतीगुढ़ी, नवागांव के लिए नवधा चौक नवागांव में और अकलतरा विकासखंड के ग्राम कटघरी, बाना के लिए ग्राम पंचायत भवन कटघरी में, 20 जून को बम्हनीडीह विकासखंड के ग्राम पोड़ीकला के ग्राम पंचायत भवन में, विकासखंड नवागढ़ के ग्राम करमंदी के ग्राम पंचायत भवन में और बलौदा विकासखंड के ग्राम कुदरी के ग्राम पंचायत भवन में, 24 जून को बलौदा विकासखंड के ग्राम देवरी, कण्डरा के लिए ग्राम पंचायत भवन देवरी में और अकलतरा विकासखंड के ग्राम सराइपाली के सामुदायिक भवन पहरीपारा सराइपाली में, 25 जून को बम्हनीडीह विकासखंड के ग्राम नवागॉव के सामुदायिक भवन में, 26 जून को बलौदा विकासखंड के ग्राम रैनपुर के नवधा रंगमंच में, अकलतरा विकासखंड के ग्राम महमदपुर के ग्राम पंचायत भवन में और 27 जून को बलौदा विकासखंड के ग्राम केराकछार के ग्राम पंचायत भवन में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि धरती आबा अभियान के तहत जिले के 21 ग्राम चयनित किए है। शिविरों के माध्यम से आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड (पीएम-जेएवाई), जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), पीएम-किसान, जनधन खाता, बीमा कवरेज (पीएमजेजेबीवाई/पीएमएसबीवाई), सामाजिक सुरक्षा (वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन), रोजगार और आजीविका योजनाए (एमजीएनआरईजीए, पीएम विश्वकर्मा योजना, मुद्रा ऋण) महिला एवं बाल कल्याण (पीएमएमव्हीवाय, आईसीडीएस के योजनाओं का लाभ, टीकाकरण) जैसी विभिन्न योजनाओं के लाभ प्रदान किए जाएंगे।