.AD

हत्याकांड में 04 आरोपी और 02 विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक गिरफ्तार

हत्याकांड में 04 आरोपी और 02 विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक गिरफ्तार


थाना अकलतरा पुलिस और सायबर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बालमुकुंद सोनी की हत्या के मामले में शामिल सभी आरोपियों को कुछ ही घंटों में धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में रोशन दास मानिकपुरी उर्फ पोटरो पिता संतोष दास मानिकपुरी उम्र 18 वर्ष निवासी कोटमीसोनार, शिवांश पाण्डेय उर्फ शिवा पिता स्व. गुलाब पाण्डेय उम्र 18 वर्ष

निवासी हटरी चौक कोटमीसोनार, चंन्द्रहास पाण्डेय उर्फ लक्की पिता रामनाथ पाण्डेय उम्र 29 वर्ष निवासी कोटमीसोनार (हा.मु. सेक्टर 03, कोरबा, रामकृष्ण पाठक उर्फ सौरभ पाठक पिता स्व. विजय कुमार पाठक उम्र 28 वर्ष निवासी हटरी चौक कोटमीसोनार (हा. मु. मोहरा, कोरबा सहित 02 विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक शामिल हैं। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बटनदार चाकू, घटना में उपयोग की गई 2 नग मोटरसाइकिल बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 536/25 के तहत कार्रवाई की गई है।


Related Articles