.AD

जेएसडब्ल्यू महानदी पॉवर कंपनी के कैंप ऑफिस में बिराजे बप्पा

भव्य पंडाल में विराजे विघ्नहर्ता: गणेश चतुर्थी पर हुआ संगीत संध्या का आयोजन

मुकेश की टीम ने दी शानदार प्रस्तुति

जांजगीर जिले के अकलतरा क्षेत्र अंतर्गत नरियरा में संचालित जेएसडब्ल्यू महानदी पॉवर कंपनी लिमिटेड प्रबंधन द्वारा गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर गणपति बप्पा का भव्य पंडाल तैयार कर बप्पा को विराजमान कराया गया।

गणपति बप्पा के भक्ति में डूबे पूरा कैंप ऑफिस के अधिकारियों ने गणेश चतुर्थी के पूर्व संध्या पर गणपति आगमन एवं स्वागत में सराबोर होकर बप्पा के भक्ति का आनंद लिया। गणेश चतुर्थी पर जेएसडब्ल्यू महानदी प्लांट प्रबंधन द्वारा गणपति बप्पा को विराजमान कर रात्रि संगीत संध्या का भव्य आयोजन किया गया।

संगीत संध्या के कार्यक्रम में विशेष प्रस्तुति ऐश हैंडलिंग के डीजीएम रमोद कुमार सिंह द्वारा शानदार कीपैड की प्रस्तुति दी गई। श्री रमोद कुमार सिंह की प्रस्तुति ने श्रोताओं को बप्पा के भक्ति में डूबने विवश कर दिया। संगीत संध्या के कार्यक्रम में शास्त्रीय संगीत, भजन, जुगलबंदी की शानदार प्रस्तुति नरियरा के मुकेश कैवर्त्य के टीम द्वारा प्रस्तुत किया गया । संगीत संध्या के मुकेश कैवर्त्य की टीम से हारमोनियम वादन में स्वयं मुकेश तथा राजकुमार तथा तबला में संगत बजरंग राठौर एवं ढोलक में दिलीप द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई वही युवराज के द्वारा केशियो वादन में संगीत में रंग पिरोने का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। गायन की बात करें तो संगीत टीम से बसंत यादव का नाम सबसे ऊंचे पायदान पर देखने को मिला जिसमे समय समय पर श्रोताओं को भक्ति के संवाद से ज्ञान की बाते भी बताई ।

जेएसडब्ल्यू महानदी पॉवर प्लांट प्रबंधन से गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर बप्पा विराजमान हेतु पंडाल निर्माण से लेकर अनुशासन तक बेहतरीन मैनेजमेंट एचआर हेड अभिषेक शर्मा जी के द्वारा किया गया है वही लगातार रमोद कुमार सिंह, बसंत मंडल, राधेश्याम कुमावत, पवन पांडेय तथा टीम द्वारा लगातार गणपति जी की सेवा में अपनी उपस्थिति दे रहे हैं।


Related Articles