जवाहर नवोदय चयन परीक्षा-2026: कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 तक
जवाहर नवोदय चयन परीक्षा-2026: कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 तक
जांजगीर-चांपा, 18 जुलाई 2025/ जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु आयोजित जवाहर नवोदय चयन परीक्षा-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 जुलाई 2025 तक आमंत्रित किए गए हैं।
प्राचार्य, पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, चिस्दा ने बताया कि चयन परीक्षा 13 दिसंबर 2025 को प्रातः 11.30 बजे आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि वे विद्यार्थी, जो शैक्षणिक सत्र 2025-26 में जिले के किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 5वीं में 31 जुलाई 2025 से पहले तक प्रवेश लेकर अध्ययनरत हैं, और जिनकी जन्मतिथि 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच है, वे नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/Index/Registration पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।