.AD

कानून पहले: एसपी विजय पांडे ने चलाया लापरवाही का चाबुक

लापरवाह सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र डिक्सेना पर कसा कानून का शिकंजा: निलंबन की हुई कारवाई

(चित्र: लापरवाह सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र डिक्सेना)


नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने अपराधिक प्रकरण के मामले में नियमानुसार कार्यवाही नही करने वाले विवेचना अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र डिक्सेना को किया निलंबित


मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी द्वारा मोबाईल एवं पैसे की लूट की घटना विवेचना अधिकारी सउनि नरेन्द्र डिक्सेना थाना मुलमुला को बताने के बावजूद भी उसके द्वारा विधिसम्मत धराओं के तहत कार्यवाही न कर समान्य मारपीट की धारा लगाकर अपराध पंजीबद्व कर कर्तब्य के लापरवाही बरतने के फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक जांजगीर -चाम्पा द्वारा दिनांक 30.05.2025 को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र डिक्सेना पहले भी ऐसे कई मामले कर चुके है जिसमे पीड़ित पक्षों को मूल न्याय दिलाए मे समस्याओं का सामना करना पड़ा।

गौरतलब है की जांजगीर जिले में पूर्व एसपी विजय अग्रवाल के बाद वर्तमान एसपी विजय पांडे ने जो कानून का राज स्थापित करने की मुहिम छेड़ी है वह वास्तविक में जनता के बीच खुशी की लहर है। जनता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अपराधी चाहे कानून के अंदर हो या बाहर, जिम्मेदारों पर कानून का शिकंजा कसना बहुत जरूरी है।


Related Articles