.AD

कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान जांजगीर में हुआ छात्र समागम का आयोजन

विभिन्न बैच के छात्रों ने लिया हिस्सा

विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल के साथ छात्रों ने बिखेरी छटा

जांजगीर जिला मुख्यालय में संचालित कृषि महविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र के तत्वाधान में छात्र समागम का आयोजन किया गया।

छात्र समागम में महविद्यालय के पूर्व छात्रों एवं वर्तमान छात्रों के द्वारा विभिन्न प्रस्तुति देकर पुरानी यादें ताजा की गई। कार्यक्रम में महविद्यालय के प्रथम डीन डॉ. ए. के. दुबे ने अपनी बात रखते हुए कहा कि कृषि महाविद्यालय के ऐतिहासिक सफर ने समय के साथ बहुत तरक्की की है, पूर्व छात्र अपनी कैरियर गढ़ रहे हैं और वर्तमान छात्र ऊंचाइयों को छूने तैयार हो रहे हैं।

महविद्यालय के वर्तमान डीन डॉ. ए. पी. अग्रवाल ने बताया की छात्र समागम के इस कांसेप्ट की तैयारी महविद्यालय के सांस्कृतिक प्रभारी डॉ राजीव दीक्षित के परिकल्पना से साकार हुआ है, कार्यक्रम को सफल बनाने छात्र छात्राओं सहित सभी स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कृषि महविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र के छात्र समागम कार्यक्रम में भारी संख्या में पूर्व छात्र छात्राओं तथा वर्तमान छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।


Related Articles