नाबालिग बालक के साथ अनाचार का सनसनीखेज मामला, 25 वर्षीय युवती गिरफ्तार
युवती पर लगाया गया पास्को एक्ट
जांजगीर-चांपा। जिले में अपराध का एक बेहद असामान्य और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 25 वर्षीय युवती को 15 वर्षीय नाबालिग बालक के साथ अनाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अब तक बालिकाओं के साथ होने वाले ऐसे मामलों की खबरें आम थीं, लेकिन इस बार एक महिला आरोपी के तौर पर सामने आई है, जिसने नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपने साथ भगाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
जानकारी के अनुसार, 1 जुलाई को बालक के परिजनों ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका पुत्र 28 जून से लापता है। प्रारंभिक जांच में अपहरण की आशंका जताई गई थी। साइबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रेस कर पुलिस टीम ने जगदलपुर में दबिश दी, जहां नाबालिग को एक युवती के पास से बरामद किया गया।
पूछताछ में युवती ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह बालक को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गई थी। पुलिस ने युवती को भारतीय दंड संहिता की धारा 376(2) और पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
नगर पुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर ने बताया कि मामला संवेदनशील है, जांच में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। कानून हर पीड़ित की समान रूप से रक्षा करता है, चाहे वह लड़का हो या लड़की।