.AD

नगर पंचायत नरियरा में स्कूलों की दुर्दशा,

अधिकारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि द्तराष्ट गांधारी बने।

छत्तीसगढ़ राज्य के जिला जांजगीर चांपा अन्तर्गत नगर पंचायत नरियरा में स्कूलों की स्थिति जर्जर हो गया है।

सरकार का पहल था हर कस्बे हर बच्चे शिक्षा प्राप्त करे , शिक्षा मन्दिर यादों, बजट में उच्च स्थान बने हुए हैं नगर पंचायत नरियरा में बहुत बड़ा भवन बनते ही इसे स्कूल नाम दिया जाता है ।


इसे घटिया इंजीनियर घटिया मटेरियल ,घटिया ठेकेदार , मिलकर खराब क्वालिटी का निर्माण करते । वही अपने स्वयं के मकान निर्माण हेतु सभी सामान महंगे , अच्छी क्वालिटी , और मजबूती 20 वर्ष तक चले सोचकर बनाते हैं ।

सरकारी स्कूलों को निर्माण के लिए अधिकारी, जनप्रतिनिधि, ठेकेदार इंजीनियर इसे शासकीय कोष को लूटने, पैसा वसूलने,का लाइसेंस हैं।

कारणवश छात्र,छात्रों, शिक्षकों को अपनी जान जोखिम में डालने मजबूरी बना है ।


प्राथमिक,पूर्वमाद्यमिक, हाई स्कूल की दशा सभी टूटने की कगार पर है जहां देश गांव का भविष्य पढ़ते हैं वह टूटकर गिरते ही पुनर्निर्माण को नया बजट लाएंगे ।

और पुनः नवीन स्कूल भवन का निर्माण किया ,बिना उद्घाटन के यह संचालित है , वही दूसरी ओर पुराने भवनों को कब्जा के लिए, देखना होगा कि जनता काबिज करेगा कि पंचायत ।


जिस मार्ग पर हॉस्पिटल, और स्कूल है वहां पहुंचने के लिए अच्छी रास्ते नहीं हैं ।


नगर में जनप्रतिनिधियों के शपथ के बाद बेजा कब्जा तोड़ने का काम किया वही जहां स्वास्थ्य और शिक्षा का मन्दिर है वहां रोड गड्ढे नहीं सुधरे।





Related Articles