नवाचार की चमक: शिक्षिका नीलीमा दुबे बनीं पोस्ट ऑफ द मंथ

शासकीय प्राथमिक शाला देव किरारी की नवाचारी शिक्षिका नीलीमा दुबे को विनोबा एप पर अपनी रचनात्मक एवं प्रेरणादायी गतिविधियों के उत्कृष्ट संचालन के लिए पोस्ट ऑफ द मंथ के सम्मान से सम्मानित किया गया है।
शिक्षा क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विनोबा एप पर लगातार प्रभावी गतिविधियाँ साझा करने तथा सोशल प्लेटफॉर्म के माध्यम से अन्य शिक्षकों को प्रेरित करने के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया।
सम्मान समारोह के दौरान विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी देवकांत द्विवेदी, बीआरसी शैलेन्द्र बैस, एबीइओ रत्नमाला सिंह तथा स्वाति राठौर ने अपने कर-कलों से नीलीमा दुबे को यह उपलब्धि प्रदान की।
नीलीमा दुबे के नवाचारी प्रयासों से विद्यालय में शिक्षण–अधिगम की प्रक्रिया अधिक रोचक और प्रभावी बन रही है। उनके कार्यों ने न केवल छात्रों में सीखने की उत्सुकता बढ़ाई है, बल्कि शिक्षकों में भी नवाचार को अपनाने की प्रेरणा जगाई है।
यह सम्मान शिक्षिका नीलीमा दुबे के सतत प्रयासों, रचनात्मक सोच और शिक्षा को नए आयाम देने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।








