नवरात्रि के आस्था में डूबा जेएसडब्ल्यू महानदी प्लांट प्रबंधन
जेएसडब्ल्यू महानदी पॉवर प्लांट के कैंप ऑफिस में विराजित मां दुर्गा पूजन में शामिल हुए बिजनेस हेड सीएन सिंह

जांजगीर जिले के अकलतरा क्षेत्र अंतर्गत नरियरा में संचालित जेएसडब्ल्यू महानदी पॉवर कंपनी लिमिटेड के कैंप ऑफिस में विराजित मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा के पंचमी तिथि में जेएसडब्ल्यू महानदी पॉवर प्लांट प्रबंधन के बिजनेस हेड सीएन सिंह पूजन में शामिल हुए।

बता दें कि जेएसडब्ल्यू महानदी पॉवर प्लांट प्रबंधन द्वारा लगातार श्रद्धा, आस्था, और विश्वास को केंद्र में रखकर विगत दिनों में गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश की प्रतिमा विराजित कर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, उसी तारतम्य में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर श्रमिक कल्याण के आस्था पर पॉवर प्लांट के वर्कशॉप परिसर में भव्य पंडाल लगाकर भगवान विश्वकर्मा का पूजा अर्चना किया गया।
गौरतलब है कि नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रबंधन द्वारा कैंप ऑफिस में पिछले सोमवार से भव्य पंडाल निर्माण कर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर प्रतिदिन विधिविदान से पूजन किया जा रहा है।
नवरात्रि के पंचमी के विशेष पूजन में प्लांट के बिजनेश हेड सीएन सिंह मुख्य यजमान के रूप में शामिल हुए।
प्लांट के सेक्शन हेड जितेंद्र त्रिपाठी के निर्देशन तथा एचआर हेड अभिषेक शर्मा के विशेष मार्गदर्शन में सम्पूर्ण कार्य शांतिपूर्ण संपन्न हो रहे हैं।
पंडाल के प्रतिदिन की पूजा में विशेष सहयोग डीजीएम रमोद कुमार सिंह, पवन पांडेय, अखिलेश राय, वेद प्रकाश राठौर (GET), राधेश्याम कुमावत तथा कैंप ऑफिस के समस्त स्टाफ के द्वारा सराहनीय योगदान किया जा रहा है।









