सामाजिक अंकेक्षण में हुआ न्योता भोज का आयोजन।

समुदाय ने निभाई सक्रिय सहभागिता
अकलतरा विकासखंड के शास. कन्या पूर्व माध्यमिक नरियरा में बुधवार 8 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण किया गया। सामाजिक अंकेक्षण के अवसर पर कन्या मिडिल स्कूल नरियरा में न्योता भोज भी कराया गया।
न्योता भोज में बच्चों को पूड़ी सब्जी एवं लड्डू परोसा गया। अकलतरा बीईओ देवकांत द्विवेदी, एबीईओ रत्नमाला सिंह, स्वाति राठौर बीआरसीसी शैलेन्द्र सिंह बैस के मार्गदर्शन में अंकेक्षण कर्ता प्रदीप कुमार लहरे ने शाला परिवार व समुदाय के लोगों की मौजूदगी में विधिवत अंकेक्षण किया गया। संकुल समन्वयक ईश्वरी प्रसाद कश्यप एसएमसी अध्यक्ष रविन्द्र साव, शिक्षाविद ओंकार नाथ पटेल , रश्मि सिंह , राघवेंद्र शरणसिंह, दीपेंद्र साहू, सूरज कुमार साहू, शारदा , रेणुका मलिक सहित समुदाय की मौजूदगी में यह कार्य संपन्न हुआ। अंकेक्षकर्ता प्रदीप लहरे ने कक्षा में जाकर बच्चों से हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान जैसे विषयों की पढ़ाई लिखाई की जानकारी ली एवं न्यौता भोज में बच्चों के साथ भोजन किये, पालकों से बच्चों व स्कूल की गतिविधि की जानकारी ली गयी। उन्होंने पालकों से बच्चों के लिए घर में पढ़ाई का कोना, घर में बच्चों की दिनचर्या की जानकारी ली तो वही स्कूल में ईको क्लब, बैगलेस डे, खेलकूद, इंस्पायर अवार्ड NMMSE आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की। अंकेक्षणकर्ता पप्रदीप कुमार लहरे ने बताया कि स्कूल की सम्पूर्ण जांच की गई, शाला भवन से लेकर स्कूल के सभी
संज्ञानात्मक व सह संज्ञानात्मक गतिविधियों को देखा गया। स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों, अभिभावकों तथा अन्य सामुदायिक सदस्यों से भी विद्यालय विकास व पढ़ने-पढ़ाने सम्बंधी सवाल पूछे गए। स्कूल की गतिविधि संतोषप्रद पाया गया है। इस संबंध में संकुल समन्वयक ईश्वरी प्रसाद कश्यप ने बताया कि मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान का मुख्य उद्देश्य विद्यालयी शिक्षा की गुणवत्ता में व्यापक एवं स्थायी सुधार लाना है। यह अभियान राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मूल सिद्धांतों पर आधारित है, जिसमें शैक्षिक उत्कृष्टता, अभिभावक-शिक्षक की सक्रिय सहभागिता एवं नवाचार को विशेष महत्व दिया गया है।









