श्री अखण्ड नवधा रामायण आयोजन

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम चन्द्र जी की असीम कृपा से श्री अखण्ड नवधा रामायण आयोजन नगर पंचायत नरियरा जिला जांजगीर चांपा में नवम वर्ष 2025 को हिन्दू समाज द्वारा नहर पारा में आयोजन किया जाएगा।
समस्त मानस मित्र मण्डली सादर आमंत्रित हैं ।
सोभा यात्रा वेदी पूजन के साथ श्री राम कथा, कार्तिक शुक्ल पक्ष 2 दिनांक 23.10.2025। दिन गुरुवार को आरम्भ होगा।
श्री राम चरित मानस कथा कार्तिक शुक्ल पक्ष 11 दिन शनिवार 1.11.2025 को विश्राम होगा।
हवन, सहस्त्रधारा, सीता रसोई भंडारा राम भोज कार्तिक शुक्ल पक्ष 12 दिन रविवार, दिनांक 2.11.2025। को सम्पन्न होगा।
दर्शनाभिलाषी समस्त नगर पंचायत नरियरा वासी जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़।








