.AD

संविधान दिवस पर छात्रों ने वाद विवाद प्रतियोगिता निबंध, गीत, प्रस्तुत किया।

दिव्य शक्ति मॉडर्न स्कूल नरियरा में संविधान दिवस पर वर्षों के संघर्ष से मिली आजादी की व्याख्यान करते हुए देश को विश्व की सबसे बड़ी लिखित संविधान, डॉ BR अंबेडकर के योगदान की चर्चा परिचर्चा किया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधान पाठक, गोविन्द पाटले ने बाबा साहब अंबेडकर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया, एवं संविधान में दिये मौलिक कर्तव्यों, अधिकारों पर छात्रों को अवगत कराया।


प्राथना में प्रतिदिन की भांति प्रस्तावना का वाचन किया गया,

जिसके उपरांत सभी कक्षाओं में, छात्र छात्रों द्वारा वाद विवाद, निबंध, गीत, आदि का प्रस्तुति दिया।

अंत में सभी छात्र छात्रों को मिठाईयां वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।


उक्त कार्यक्रम में शाला परिवार से श्री मति ऊषा विश्वकर्मा, सुशीला पाटले, सविता श्रीवाश, गीदम सोनवानी, सीमा राठौर, रेशमा केवट, अनीता केवट , संगीत पाटले, अनीता पाटले, हुलसी महंत, जस्मीन टंडन, और प्रतिमा टंडन ने विशेष सहयोग किया।



Related Articles