सोनसरी संकुल केंद्र में शिक्षकों को दी गई भावभीनी विदाई
शिक्षक का जीवन सदैव प्रेरणा की राह दिखाता है — अंजूला सोनी

सोनसरी। संकुल केंद्र सोनसरी में संकुल स्तरीय विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों श्री नरेंद्र कर्ष एवं श्री संतोष सिंह को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर उन्हें मोमेंटो, श्रीफल, साल एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में संकुल प्रभारी श्री गिरिराज शरण सिंह, संकुल समन्वयक दीपक यादव, वरिष्ठ व्याख्याता अंजूला सोनी, आदित्य नारायण पांडे, हनुमंत राठौर, रवि साहू, कमल यादव, सत्येंद्र सिंह चंदेल, पूर्णिमा सोनी, उर्मिला लहरे, गायत्री सिंह, सुजाता सिंह, सत्यप्रकाश अनंत, अमित माथुर, लक्ष्मी कांत चंद्र सहित संकुल के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान भावनात्मक वातावरण में शिक्षकों को विदाई दी गई।
इस अवसर पर अंजूला सोनी ने कहा कि “शिक्षक का जीवन सदैव प्रेरणा की राह दिखाता है। शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देता, बल्कि अपने आचरण से समाज को दिशा प्रदान करता है।”
सभी शिक्षकों ने सेवानिवृत्त साथियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनके योगदान को सराहा।









