स्वामी आत्मानंद स्कूल में छात्रों की चयन प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ हुआ संपन्न
जांजगीर जिले के अकलतरा नगर में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल में छात्रों के चयन प्रक्रिया का आयोजन हुआ।
छात्रों के चयन प्रक्रिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे एसडीएम विक्रांत अंचल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । मुख्य अतिथि के स्वागत में सूरज चौबे ने पुष्प गुच्छ दे कर स्वागत किया।
स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य श्रीमती गीता सिंह ने बताया की प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्ण पारदर्शिता के साथ छात्रों के चयन प्रक्रिया पूरी की गई एवं चयन कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों तथा अभिभावकों के सहयोग पर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।