व्यावसायिक परिसर कबाड़ बना 15 लाख रुपए जनता का बर्बाद।
बज़ार लगना चाहिए था जहां, नशेड़ियों का बना अड्डा वहां।
छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिला कार्यालय से महज 20 कि.मी.दूर नगर पंचायत नरियरा भ्रष्टाचार का गढ़ बना हुआ है, यहां बिना किसी कार्ययोजना के भविष्य को सोचे बिना समझे 15 लाख रुपए की जनता की राशि अधिकारी कर्मचारी और राजनेता मिलकर नरियरा के राजस्व को खाने में लगे हुए हैं।

यह परिसर बता दें कि बसाहट से 1 किलोमीटर दूरी पर स्थित है जहां नशेड़ियों ने अपने निवास स्थान बना रखें है।

साप्ताहिक बाज़ार और व्यवसाय के उदेस्य से इतनी दूरी पर बन तो गया किन्तु आज तक इसका उपयोग नहीं किया जा सका वही दूसरी ओर सड़क के किनारे पर साप्ताहिक बाज़ार दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहा । अब तक ऐसे करोड़ों के घोटाले किए जा चुके हैं देखते हैं कि आने वाले दिनों में अधिकारी द्तराष्ट गांधारी बनते हैं कि उचित समाधान करते हैं, जिसकी कोई तय सीमा नहीं है।








